सिवनी मालवा। क्षेत्र में बहुत से आधार केंद्रों के बंद हो जाने से क्षेत्रवासियों को हो रही समस्या को ध्यान में रखते हुए पार्षद सभापति ईश्वरदास जमींदार ने कलेक्टर के नाम से अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देकर आधार केंद्र बढ़वाने की मांग की।
पार्षद ईश्वरदास जमींदार ने बताया कि सिवनी मालवा तहसील में लाखों की आबादी में वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में केवल एकमात्र आधार सेंटर चालू है, जहां दो-दो महीने में नंबर लग रहे हैं, जिसके कारण विद्यार्थियों, हितग्राहियों, मरीजों एवं पेंशनधारियों 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्डधारियों को अपने आधार बनवाने या अपडेट कराने में अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही जो सेंटर चालू होते हैं, वहां पर मनमर्जी से नागरिकों से शुल्क वसूल किया जाता है, जिस पर भी रोक लगना चाहिए।
पार्षद ईश्वरदास जमींदार ने कलेक्टर से मांग की है कि नियम अनुसार आधार सेंटर बढ़ाए जाएं और साथ ही साथ आधार सेंटरों पर निर्धारित राशि (शुल्क) का निर्धारण कर चस्पा किया जाए जिससे कि आधार बनवाने या ठीक करने वालों से मनमर्जी से वसूली न हो, क्षेत्र की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण कर नियमानुसार आधार केंद्र बढ़वाने एवं शुल्क निर्धारित करना चाहिए। इस अवसर पर कमलेश लौवंशी, विनोद मालवीय, राजू रघुवंशी, नरेश जायसवाल, कैलाश मालवीय, वीरेंद्र राजपूत, भूपेंद्र कुशवाहा, तुषार लौवंशी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।