इटारसी। पर्यावरण दिवस (Environment Day) के अवसर पर वार्ड 8 में पार्षद ने पार्टी पदाधिकारी, महिला स्व-सहयता समूह और वार्डवासियों के साथ पौधारोपण किया।
शाम 5 बजे टेलीफोन एक्सचेंज (Telephone Exchange) के सामने पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया (Councilor Jyoti Rajkumar Babariya), भाजपा जिला मंत्री ममता मालवीय (Mamta Malviya), अल्पसंख्यक मोर्चा नगर उपाध्यक्ष मुमताज बी (Mumtaz B), अनिता सैनी (Anita Saini), शशांक मालवीय (Shashank Malviya), शांति कोरी (Shanti Kori), शांति माधव (Shanti Madhav), स्वप्निल बोरासी (Swapnil Borasi), मुंद्रा (Mundra), शोभा (Shobha), सुनंदा (Sunanda), सुजीत केवट (Sujit Kevat), राजकुमार बाबरिया (Rajkumar Babariya) सहित अन्य ने मिलकर आम और बील के फलदार पौधे लगाए।
सुरक्षा की दृष्टि से इन पौधों पर ट्री गार्ड भी लगाए गए। इस दौरान पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया ने सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने और उनकी देखरेख करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पौधारोपण का उद्देश पर्यावरण को बचाना है। पेड़ पौधे प्रकृति का उपहार हैं। वार्ड में पौधारोपण करने का कारण वार्ड को स्वस्थ और हराभरा रखना है।