इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) के सभागार में आज नागरिक आपूर्ति समिति (Civil Supplies Committee) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभापति श्रीमती मीरा राजकुमार यादव (Chairman Mrs. Meera Rajkumar Yadav), पार्षद जिम्मी कैथवास (Councilor Jimmy Kaithwas), अमित विश्वास (Amit Vishwas), कुंदन गौर (Kundan Gaur), श्रीमती मीना साहू (Mrs. Meena Sahu) सहित अन्य मौजूद रहे। बैठक में पार्षदों ने राशन दुकान संचालन के समय पर एतराज जताया। समिति में अनुशंसा की गई कि सभी राशन दुकानों के खुलने का समय और दिन तय हो, अभी समय और दिन तय नहीं होने पर नागरिक परेशान होते हैं।
पार्षद अमित विश्वास ने कहा कि उनके वार्ड में कंट्रोल पर गल्ले की जगह नगद पैसे दे दिए जाते हैं, कई लोग कंट्रोल संचालक को वहीं अनाज बेच देते हैं, उनका कहना है कि ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए उनका राशन बंद किया जाना चाहिए। पार्षद जिम्मी कैथवास ने कहा कि हर कंट्रोल पर निगरानी समिति में पार्षदों को सम्मिलित किया जाएग।
पार्षद कुंदन गौर ने कहा राशन दुकानों पर स्टॉक की स्थिति की जानकारी सार्वजनकि पटल पर लिखी जाए और राशन की तुलाई उपभोक्ता के सामने की जाए। कांग्रेस पार्षद मीना सुरेश साहू ने कहा कि जिस वार्ड की कंट्रोल है, उसी में कंट्रोल खोली जाए ताकि बुजुर्ग व विकलांग नागरिकों को समस्या न हो। बैठक में कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी (Office Superintendent Sanjay Sohni), राजेंद्र शर्मा (Rajendra Sharma), रोशनी जाधव (Roshni Jadhav) सहित अन्य मौजूद थे।