इटारसी। आज से शहर में दो मैदान पर क्रिकेट (Cricket) के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर (Summer Training Camp) प्रारंभ हुए हैं। पहला शिविर लक्ष्य क्रिकेट अकादमी (Lakshya Cricket Academy) के बैनर तले गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पर शुरु हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका में स्वच्छता समिति के सभापति राकेश जाधव (Rakesh Jadhav), वरिष्ठ क्रिकेटर सुमेर सिंह चौहान (Senior Cricketer Sumer Singh Chauhan), अमित जायसवाल (Amit Jaiswal), नीरज झा (Neeraj Jha), अमिताभ दुबे (Amitabh Dubey), राकेश पांडेय (Rakesh Pandey), मनीष सेतपलानी (Manish Setpalani), अतुल राठौर (Atul Rathore), नीलेश चौधरी (Nilesh Chaudhary), चंचल पटेल (Chanchal Patel) का सहयोग प्राप्त हुआ।
शिविर के उद्घाटन पर सभापति राकेश जाधव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि एक माह तक चलने वाले शिविर में पूरे मन से शामिल हों और कोच की बतायी तकनीक, बातों को गंभीरता से सुनें और बारीकियों पर ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर केवल समय बर्बाद होता है जबकि मैदान पर आप अच्छे खिलाड़ी बनकर देश और समाज का नाम रोशन कर सकते हैं, इसलिए मैदान पर समय दें, मोबाई पर समय बर्बाद न करें। कैप के पहले दिन लगभग 100 बच्चे मैदान पर पहुंचे थे। कोचिंग कैम्प के प्रशिक्षकों अमिताभ दुबे, सुमेर चौहान, अमित जायसवाल, नीरज झा, अतुल राठौर, मनीष सेतपलानी, नीलेश चौधरी, चंचल पटैल व राकेश पांडेय ने मिलकर आज बच्चों को कैचिंग, फील्डिंग व फिट रहने के मंत्र के साथ रनिंग, एक्सरासाइज कराई।
रेलवे मैदान पर क्रिकेट कैंप
आज से ही राजेंद्र क्रिकेट क्लब पुरानी इटारसी द्वारा रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान 12 बंगाल में ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर प्रारंभ हुआ। आज नगर पालिका इटारसी (Municipality Itarsi) के अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) ने आकर बच्चों के बीच अपनी भावनाएं व्यक्ति कीं और बच्चों से यह कहा कि लेदर बॉल से खेलना ही अपने आप में एक बहुत बड़ी कला होती है, जिसे क्रिकेट शिविर के आयोजक पूरा कर रहे हैं। मुझसे जो सुविधा बन पड़ेगी मैं वह संभव प्रयास आप सभी के लिए करूंगा। आज आपको खेलते देखा मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है। इस अवसर पर गोपाल राजपूत (Gopal Rajput), दीपक श्रीवास (Deepak Shriwas), घनश्याम बोसी (Ghanshyam Bossi), विपिन चौधरी (Vipin Chaudhary), चेतन राजपूत (Chetan Rajput) मौजूद रहे।