विधायक के निर्देश पर तत्काल फसल नुकसानी का सर्वे प्रारंभ 

विधायक के निर्देश पर तत्काल फसल नुकसानी का सर्वे प्रारंभ 

इटारसी। बीते दो दिनों में बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल का मुआयना विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने किया। उन्होंने तत्काल मौके से ही अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द नुकसान का सही सर्वे कराके मुआवजा किसानों को देने अधिकारियों को निर्देश दिये। गौरतलब है कि दो दिन बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल आड़ी हो गयी तो कई जगह पूरी तरह से जमींदोज हो गयी है।

ग्राम साकेत में ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से सैकड़ों एकड़ फसल खराब हुई जिसकी जानकारी विधायक प्रतिनिधि गोकुल पटेल (Gokul Patel) ने विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा को दी। विधायक डॉ. शर्मा ने तुरंत ग्राम साकेत (Village Saket) समस्त किसानों के बीच पहुंचकर गेहूं की ग्रसित फसल को देखकर तत्काल कलेक्टर ( Collector), तहसीलदार, पटवारी से मौके पर बात कर फसल का सर्वे करने के निर्देश दिये और कहा कि किसान की फसल का सही सर्वे करके उक्त सूची बनाकर किसानों को फसल का मुआवजा दिया जाए।

विधायक के निर्देश के बाद आज सुबह ग्राम साकेत में पूरा राजस्व अमला पटवारी सहित ग्राम साकेत पहुंचकर एक-एक खेत में किसानों के साथ मिलकर हुए नुकसान की किसानों के नाम की सूची बनाकर  किया जा रहा है, जिसमें उपस्थित ग्राम पटवारी, ग्राम सचिव, ग्राम सेवक, ग्राम वासी, ग्राम सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम पटेल, ध्रुव कुमार बड़कुर, नवाब झलिया, रामसेवक बड़कुर, रामदास बड़कुर,बसंत झलिया, मनोज, बाबूमालगुजार, बब्लेश चौधरी, धनपाल मोदी, नितिन चौधरी, राजकुमार, पप्पू भैया, ललन पटेल एवं अनेक किसान एवं ग्रामवासी फसल सर्वे में उपस्थित रहे। 

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!