इटारसी। 12 बंगला इंस्टीट्यूट रेलवे मैदान (12 Bungalow Institute Railway Ground) में जारी अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट (Inter Departmental Cricket Tournament) में आज सीएंडडब्ल्यू ए (C&W A) एवं टीआरडी (TRD), आरपीएफ (RPF) और डीजल शेड (Diesel Shed), इंजीनियरिंग इटारसी (Engineering Itarsi) एवं ट्रेन लाइट (Train Light) की टीमों के मध्य मुकाबले हुए।पहले मैच में आर के श्रीवास्तव (RK Srivastava) ने टॉस कराया। टॉस जीतकर टीआरडी ने क्षेत्ररक्षण किया। बैटिंग करते हुए सीएंडडब्ल्यू ए ने 14 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए। जवाब में टीआरडी की टीम केवल 68 रन ही बना सकी। सीएंडडब्ल्यू ए ने यह मैच 92 रन के विशाल अंतर से जीता। दीपक चौहान (Deepak Chauhan) ने केवल 6 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्हें देवेन्द्र कुमार (Devendra Kumar) आरपीएफ प्रभारी ने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की। दूसरा मैच आरपीएफ और डीजल शेड के मध्य खेला गया जिसमें विक्रांत सिंह जूनियर इंजीनियर ने टॉस कराया। आरपीएफ ने बैटिंग करते हुए 126 रन बनाए। जवाब में डीजल शेड ने 3 विकेट खोते हुए 127 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच दानिश कुरैशी (Danish Qureshi) रहे। अधिवक्ता अरविन्द गोयल एवं अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संतोष गुरियानी ने ट्रॉफी प्रदान की।
तीसरा मैच इंजीनियरिंग इटारसी एवं ट्रेन लाइट के मध्य हुआ जिसमें अर्जुन सिंह ठाकुर ने टॉस कराया। ट्रेन लाइट ने 14 ओवर में 67 रन बनाए। जवाब में इंजीनियरिंग इटारसी ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच सचिन (Sachin) रहे। उन्होंने 2 ओवर में एक मेडिन के साथ 3 रन देकर 4 विकेट लिए। एसएस मीना ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद गोयल (Arvind Goyal), अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संतोष गुरयानी (Santosh Guriani), वरिष्ठ अर्जुन सिंह ठाकुर (Arjun Singh Thakur), पूर्व पार्षद अवध पाण्डेय (Avadh Pandey) थे। रेल्वे टूर्नामेंट के सचिव अशोक दुबे (Ashok Dubey) ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। राकेश पाण्डे (Rakesh Pandey) ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया।
सीएंडडब्ल्यू, डीजल शेड और इंजीनियरिंग ने जीते मैच


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
