इटारसी। नगर पालिका परिषद (Nagar Palika Parishad)के तत्वावधान में जन जागरुकता सायकिल रैली (Bicycle Rally)का आयोजन रविवार को होगा। सायकल रैली सुबह 8 बजे गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium)के पास गांधी जी की प्रतिमा के पास से प्रारंभ होगी।
यह रैली गांधी प्रतिमा से स्टेट बैंक चौराह (State Bank Square), सूरजगंज चौराह (Surajganj Square), एमजीएम कालेज (MGM College), लाइन एरिया (Line Area), नीमवाड़ा (Neemwara)होकर जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk)पर जाकर संपन्न होगी। ‘फिर होगी स्वच्छता की जीत’ थीम पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत यह साइकिल रैली का आयोजन किया है रैली में नगर पालिका के कर्मचारी, स्कूली बच्चे, हॉकी खिलाड़ी शामिल होंगे तथा इसमें आमजन भी शामिल हो सकते हैं।
स्वच्छता जागरुकता के लिए सायकिल रैली कल


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
