होशंगाबाद। शासकीय होमसाइंस काॅलेज (Home Science College) में आजादी अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली (Cycle rally ) का आयोजन किया। रैली चित्रगुप्त मंदिर होते हुए सेठानीघाट तक किया गया। रैली को अनुविभागीय अधिकारी आदित्य रिछारिया द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर रिछारिया ने छात्राओं से अपील की कि महात्मा गांधी एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में अधिकृत साहित्य से ही जानकारी ले। क्योंकि कई जगह भ्रामक जानकारी भी दी जा रही है। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. कामिनी जैन ने छात्राओं से स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में अधिक से अधिक अध्ययन करने एवं उनको सम्मान देते हुए स्वतंत्रता के 75वीं वर्ष गांठ पर होने वाले कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ अरूण सिकरवार ने 12 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर सायकल रैली प्रभारी डाॅ. ज्योति जुनगरे ने अराध्या तिवारी, शिवांगी का सम्मान किया।