– महिला के विरुद्ध हिंसा एवं लैंगिक असमानता के विरोध का उद्देश्य
इटारसी। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजीकल सोसाइटी (Obstetrics and Gynecological Society) के तत्वावधान में महिला अवेयरनेस प्रोग्राम (Awareness Program) के अंतर्गत साइकिल रैली (Cycle Rally), टू व्हीलर रैली (Two Wheeler Rally) का आयोजन किया।रैली जयस्तंभ चौक (Jaystambh Chowk) से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) पर समाप्त हुई। रैली में शिक्षा, पुलिस, वकालत, भारतीय सेना, पत्रकारिता, व्यवसाय, नर्सिंग सेवाओं एवं समाज सेवा के लिए कार्य कर रही महिलाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Mrs. Hemeshwari Patle), सिस्टर क्लारा (Sister Clara) जीवोदय संस्था, एवं संस्था की फाउंडर सेक्रेटरी (Founder Secretary) डॉ श्रुति मालवीय (Dr. Shruti Malviya) थे। संचालन एवं आयोजन डॉ. ऋचा पहारिया (Dr. Richa Paharia) एवं उनकी समिति ने किया। डॉ ऋचा पहारिया ने कार्यक्रम के मूल उद्देश्य महिला के विरुद्ध हिंसा का विरोध एवं एक स्थाई कल के लिए आज लैंगिक समानता के मुख्य विषयों को लेकर उपस्थित महिलाओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण, नारी के सम्मान एवं महिला अधिकारों के प्रति सचेत एवं जागरूक रहकर ही इन उद्देश्यों की पूर्ति की जा सकती है एवं समाज में महिला के समानता की बात की जा सकती है। आज की महिला पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में कार्य करने को तत्पर है एवं अपनी पूर्ण निष्ठा से कार्य कर रही हैं। आज की लैंगिक असमानता कल के लिए घातक सिद्ध हो सकती है, विश्व की आधी जनसंख्या की जिम्मेदारी स्वयं एक महिला पर है जिसे अपने सम्मान एवं अधिकारों के लिए आज इस तरह के आयोजन करने पड़ रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंजू ठाकुर, दीप्ति कोठारी, संध्या जैन, मनीता सिद्धकी, सब इंस्पेक्टर सोनाली, एडवोकेट टीना त्रिवेदी, अंशु गांधी, सोनिया जैतपुरिया, डॉ आभा जैन, डॉ सुनीता सिंह, डॉ. कमलेश कुमरे, डॉ. वर्षा खंडेलवाल, डॉ. पूजा गुप्ता, डॉ आभा दुबे, डॉ. कोकिला अग्रवाल, डॉ. पूनम गोयल, डॉ. खुशबू अग्रवाल एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज सेवा के क्षेत्र में कोविड टीकाकरण प्रभारी रहीं सुगंधी नॉर्टन, एवं सिंह सिस्टर मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ विजया टिकारिया ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। आभार डॉ शीतल दयाल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में शहर के हॉकी खिलाडिय़ों द्वारा महिलाओं के प्रति अपने परंपरागत तरीके से हॉकी उठाकर सम्मान दिया।
महिला दिवस पर सायकिल, टू व्हीलर रैली निकाली


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






