दुर्गापूजा, दिवाली एवं छठ पर्व के लिए दादर-गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन

Post by: Aakash Katare

For Chhath festival, unreserved special train between LTT-Danapur-LTT will pass through Itarsi.

इटारसी। रेल प्रशासन ने दुर्गापूजा, दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए दादर-गोरखपुर-दादर के मध्य सप्ताह में चार दिन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो भोपाल मंडल के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Train No. 01027 Dadar-Gorakhpur Express Special Train) 01 से 30 अक्टूबर 2022 तक (18 ट्रिप) सप्ताह में चार दिन प्रति मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को दादर स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.05 बजे हरदा, 02.25 बजे इटारसी, 04.00 बजे रानी कमलापति, 06.45 बजे बीना, तीसरे दिन 02.45 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Train No. 01028 Gorakhpur-Dadar Express Special Train) 03 अक्टूबर 2022 से 01 नवंबर 2022 तक (18 ट्रिप) सप्ताह में चार दिन प्रति सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से 14.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 11.40 बजे बीना, 13.45 बजे रानी कमलापति, 15.15 बजे इटारसी, 16.18 बजे हरदा,16.20 बजे हरदा, तीसरे दिन 03.35 बजे दादर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन – इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 17 कोच रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!