इटारसी। इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी के कारण हुई जनहानि और प्रशासनिक लापरवाही ने पूरे प्रदेश में भय का माहौल पैदा कर दिया है। इसी खतरे की आहट अब इटारसी के वार्ड 3 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी महसूस की जा रही है। समय रहते जागते हुए युवा कांग्रेस ने नगर पालिका प्रशासन को आगाह किया है कि यदि यहां की जल आपूर्ति व्यवस्था नहीं सुधारी गई, तो इंदौर जैसी भयावह घटना यहाँ भी घटित हो सकती है।
सीएमओ को सौंपा ज्ञापन, गिनाई खामियां
गुरुवार को युवा कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। नेताओं ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और नगर के कई हिस्सों में गंदे पानी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। पाइपलाइनों के लीकेज और ड्रेनेज के साथ उनके जुड़ाव की आशंका ने निवासियों की चिंता बढ़ा दी है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला उपाध्यक्ष गौरव चौधरी गोल्डी, वार्ड-3 के पार्षद नारायण सिंह ठाकुर, प्रदेश महासचिव अक्षय जायसवाल, युकां के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी शशांक बैस, जिला महासचिव पंकज चौधरी, आकाश चौधरी और अंशुल गोस्वामी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
पार्षद नारायण सिंह ठाकुर और गौरव चौधरी ने कहा, हम शहरवासियों की जान जोखिम में नहीं डालने देंगे। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की पेयजल समस्या का अगर तत्काल निराकरण नहीं हुआ और स्वच्छ पानी सुनिश्चित नहीं किया गया, तो युवा कांग्रेस नगर पालिका के खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगी।








