इटारसी। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल (Barkatullah University Bhopal) द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए अधिसूचना जारी की गई है। प्राचार्य डॉ.आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने बताया कि बीए, बीकॉम, बीएससी, बीए मैनेजमेंट, बीएससी होमसाइंस, बीसीए, बीबीए में स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष (वार्षिक परीक्षा नवीन शिक्षा पद्धति) नियमित, स्वाध्यायी, पूरक, पूर्व छात्र परीक्षा आवेदन पत्र परीक्षा सत्र 2023-24 के परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथियां घोषित की गई है।
डॉ. संजय आर्य (Dr. Sanjay Arya) ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्राएं सामान्य शुल्क के साथ 15 मार्च 2024 से 01 अप्रैल 2024 तक परीक्षा आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। विलंब शुल्क रुपए 300 के साथ 02 अप्रैल 2024 से 05 अप्रैल 2024 तक तथा 06 अप्रैल से विशेष विलंब शुल्क रुपए 1000 के साथ परीक्षा प्रारंभ होने से 03 दिवस पूर्व तक भर सकते हैं। छात्र-छात्राएं बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल की वेबसाइट का अवलोकन समय-समय पर करते हैं।








