इटारसी। शुक्रवार की शाम से मौसम (Weather) के मिजाज बदले और आसमान पर छाए बादलों ने बरसना प्रारंभ कर दिया है। शुक्रवार को सारा दिन बादल छाए रहे और देर शाम से बूंदाबांदी प्रारंभ हो गयी। अलबत्ता तेज बारिश (Heavy Rain)अब तक नहीं हुई। शुक्रवार की शाम से रातभर रुक-रुककर वर्षा होती रही और शनिवार को भी रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहा। मौसम विभाग के अनुसार अभी 16 तक बारिश के आसार हंै।
जिले में शुक्रवार शा से बदले मौसम के मिजाज के बाद मावठे की बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। शुक्रवार की शाम को तो शीतल हवा के झौंकों ने वैवाहिक कार्यक्रमों में जल्द ही सूनापन ला दिया। बादल, बारिश और हवाओं के कारण तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। इटारसी में दिन का तापमान ही 23 डिग्री सेल्सियस हो गया, जबकि रात में तापमान 17 डिग्री तक नीचे आ गया था। शनिवार को सुबह कुछ देर के लिए ही सूरज के दर्शन हो सके। दोपहर तक संपूर्ण आसमान बादलों से ढंका रहा और दोपहर में ही शाम की तरह नजारा रहा।
मावठे की बारिश से खुशी
मौसम में ठंडक घुलने से जहां ठिठुरन महसूस की गई वहीं किसानों के अनुसार मावठे की बारिश से रबी फसलों को लाभ होगा। बेमौसम बारिश से मंडी सहित अन्य स्थानों पर खुले में रखी उपज पर भीगने का खतरा उत्पन्न हो गया। हालांकि कृषि मंडी में पर्याप्त शेड होने के कारण शुक्रवार को बादलों की मौजूदगी में उपज को शेड के भीतर कर लिया था, तो नुकसान नहीं हुआ अलबत्ता शादी-ब्याह और अन्य मांगलिक आयोजनकर्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। खुले में लगे टेंट भीग गए। रिमझिम बारिश से जगह-जगह कीचड़ फैल गया। इससे लोग परेशान होते रहे।
ठंड से बचने आग का सहारा
मावठे की बारिश के बाद मौसम में आयी ठंडक और ठिठुरन से बचने लोगों ने गर्म कपड़ों के अलावा आग का सहारा भी लिया। सीजन में पहली बार लोगों ने गर्म कपड़ों के साथ ही अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास किया। बारिश की शुरुआत में बूंदाबूांदी हुई। शुक्रवार की रात में कई बार रिमझिम बारिश का सिलसिला भी चला। इससे वातावरण में ठंडक घुल गई। बच्चे और बुजुर्ग घरों में ही दुबके रहे। ठंड से बचाव के लिए कई लोगों ने अलाव जलाए तो बाजार में होटलों पर चाय की चुस्कियां लेने वालों की संख्या बढ़ गई। कुछ लोगों ने चाय के साथ पकौड़ों का आनंद लिया।
पिछले चौबीस घंटे की वर्षा
भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में जिले के होशंगाबाद में 0.4, सिवनी मालवा में 0.8, डोलरिया में 0.6 और पचमढ़ी में 0.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले के शेष स्थानों पर केवल बूंदाबांदी हुई है।









