सोमवार, जुलाई 1, 2024

LATEST NEWS

Train Info

डीसीएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, अव्यवस्था मिलने पर जुर्माने की कार्यवाही

इटारसी। रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर डीसीएम पंकज दुबे (DCM Pankaj Dubey)ने प्लेटफार्म (Platform) सहित स्टालों का निरीक्षण किया। अव्यवस्था मिलने पर जुर्माने की कार्यवाही भी डीसीएम द्वारा की गई। कार्यवाही के दौरान खानपान स्टॉल की भी जांच कर जुर्माना अव्यवस्था पाये जाने पर किया।

रेलवे स्टेशन पर डीसीएम पंकज दुबे ने प्लेटफार्म सहित स्टालों का निरीक्षण किया। अव्यवस्था मिलने पर जुर्माने की कार्यवाही भी डीसीएम द्वारा की गई। कार्यवाही के दौरान खानपान स्टॉल की भी जांच कर जुर्माना अव्यवस्था पाये जाने पर किया। मंडल वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार दुबे ने आज इटारसी स्टेशन पहुंचकर स्टेशन प्लेटफार्मों, एफओबी, आरक्षण, बुकिंग कार्यालय, पार्सल कार्यालय, खानपान स्टालों सहित सम्पूर्ण स्टेशन परिसर का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान स्टेशन की साफ सफाई पर विशेष फोकस रहा। कैटरिंग स्टॉल के निरीक्षण के दौरान स्टॉल पर दर सूची, वजन कांटा, खाने पर एक्सपायरी तिथि की जानकारी, जनता खाना, शिकायत एवं सुझाव का नंबर नहीं पाए जाने पर संबंधित दो स्टॉलो पर रुपये पांच-पांच हजार का अर्थदंड लगाया एवं संबंधित लाइसेंसी के प्रतिनिधि को आवश्यक सुधार हेतु समझाइश दी गई। इटारसी स्टेशन की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण स्टेशन प्रबंधक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, मंडल वाणिज्य निरीक्षक एवं ठेकेदार के साथ किया एवं पाई गई कमियों जैसे कचरे का प्रतिदिन निष्पादन नहीं किया जाना, ट्रैक व प्लेटफार्म की नियमित सफाई नहीं होना, वाटर बूथ की गुणवत्तापूर्ण सफाई नहीं किए जाने एवं सफाई कार्य किए जाने के पश्चात कचरे के ढेर का निपटान समय पर नहीं करने के संबंध में ठेकेदार को अवगत कराते हुए आवश्यक सुधार करने के आदेश दिए गए व पाई गई कमियों के लिए 5000 रुपए का अर्थदंड लगाया।

निरीक्षण के दौरान स्टाल पर बेची जा रही इडली की गुणवत्ता की जांच मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एवं स्टॉल मैनेजर द्वारा खाकर की गई, जो सही पाई गई। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक देवेन्द्र सिंह चौहान (Devendra Singh Chauhan), सीपीएस दीपा मेहरा (Deepa Mehra), हेड टीसी विकास कश्यप (Vikas Kashyap,) सहित कमर्शियल स्टाफ मौजूद रहा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!