थाने के साइड में बने नपा की दुकानों के बेसमेंट में मिली लाश

Post by: Rohit Nage

इटारसी। एक बार फिर पुलिस थाने (Police Station) से कुछ कदम दूरी पर बंद पड़े भवन के बेसमेंट (Basement) में भरे पानी में एक अज्ञात व्यक्ति का निर्वस्त्र शव मिला है। इससे पूर्व भी इस बेसमेंट में शव मिलने की घटना हो चुकी हैं। इस भवन के बेसमेंट को नगर पालिका (Municipality) ने कंटीले तार लगाकर बंद किया था। बावजूद इसके व्यक्ति इसके भीतर कैसे पहुंचा, यह जांच का विषय है। मामला संदिग्ध लग रहा है और पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।सुबह लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हाल ही में कुछ दिन पूर्व नगर पालिका ने यहां फैंसिंग की थी। कलेक्टर (Collector) ने यहां से पानी निकालने के निर्देश दिये थे। नगर पालिका ने पानी भी निकाला, लेकिन यहां पानी निकालने के बाद भी भर जाता है। इसे बंद करना ही इसका एकमात्र हल है। आज जो शव मिला है, जो काफी पुराना है, जिसमें बदबू आने लगी थी। मृतक कौन है, इसकी पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!