इटारसी। विगत 20 मई को इनोवा कार (Innova Car) क्रमांक एमपी 04 सीटी 4032 के चालक द्वारा रहटगांव हरदा (Rahatgaon Harda) निवासी एक युवक को टक्कर मार देने से घायल होने पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस (Police) ने कार चालक के खिलाफ धारा 304 ए के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
घटना जमानी (Jamani) और बाबईखुर्द (Babaikhurd) के बीच 20 मई को दोपहर में 3 बजे हुई थी। घटना में संदीप पिता हरनाथ सांगोले 25 वर्ष, निवासी बरोड़ थाना रहटगांव जिला हरदा की मौत हो गयी।
एक्सीडेंट में मौत, कार चालक पर मामला पंजीबद्ध


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
