शांति धाम में दीपोत्सव मनाया गया, आतिशबाजी भी हुई

Post by: Rohit Nage

Deepotsav was celebrated in Shanti Dham, fireworks were also done

इटारसी। श्रीमती लक्ष्मी बाई कोदूलाल साहू (चूना वाला परिवार) चैरिटेबल ट्रस्ट इटारसी ने शांति धाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा इटारसी में चिता भस्मेश्वर शिवलिंग की स्थापना गत 5 अक्टूबर को की है। मलका माई एवं भगवान शंकर के पुजारी जीवन कहार की बिटिया प्रतीक्षा कहार ने शिवलिंग को महाकाल के रूप में आकर्षक ढंग से सजाया है।

कुमारी निशा एवं आरुशी पिता दौलतराम कहार, सोनाक्षी पिता रामदास कहार सभी बहनों ने मिलकर मलका माई एवं चिता भस्मेश्वर शिवलिंग के सामने आकर्षक रंगोली की है। पिछले तीन दिनों से शहर के नागरिक, महिलाएं अपने पूर्वजों की याद में आकर शमशान एवं माता महाकाली, मलका माई और भगवान शंकर के समक्ष दीप दान एवं आतिशबाजी कर रहे हैं। शांति धाम समिति के सदस्य कार्यकारी प्रमोद पगार ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि जिस तरह दीपावली पर अपने घर परिवार में खुशियां मनाते हैं। अपने पूर्वजों के लिए भी एक दीपदान शांति धाम में आकर करें।

error: Content is protected !!