इटारसी। किसानों की समस्याओं का एक ज्ञापन भारतीय किसान संघ (Indian Farmers Association) के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर नीरज सिंह (Collector Neeraj Singh) को सौंपा है।
संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल एवं जिला मंत्री उदय पांडे ने कहा कि किसानों को खाद के संकट का सामना करना पड़ रहा है। सोसाइटी में खाताधारकों को भी खाद वितरण हो एवं नगद रासायनिक उर्वरक केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए। धान उपार्जन में आधार कार्ड लिंक करने की अनिवार्यता को समाप्त करने एवं पूर्व की भांति धान की खरीदी, जहां फ्लेट कांटों से तुलाई की व्यवस्था है वहां सिर्फ फ्लेट कांटों से ही तुलाई करने, खरीफ सीजन वर्ष 2019 के बीमा से वंचित किसानों के खातों में बीमा राशि डालने एवं वर्ष 2020 का खरीफ बीमा शीघ्रता से किसानों के खातों में डालने की मांग की। इसी तरह दो वर्ष में जिले में अमानक रासायनिक उर्वरक विक्रेताओं पर क्या कार्यवाही हुई फर्मवार किसान संघ को जानकारी मिले, तवा नदी के दायीं तट एवं बायीं तट नहरों में किसानों की मांगानुसार फुल गेज़ से पानी, सेमरी कृषि उपज मंडी में नीलामी कार्य अन्य मंडियों की भांति प्रात: 10 बजे करने। तवा पुल का मरम्मत कार्य शीघ्रकरने एवं वर्तमान में वैकल्पिक मार्ग की देखरेख जिला प्रशासन से करने की मांग की है।
ग्रामीण क्षेत्रों में सूदखोरों से परेशान किसानों को राहत देने ग्राम स्तर पर पुलिस टीम द्वारा सर्वे करायेें एवं सूदखोरों पर कार्रवाई करके किसानों को उनके चंगुल से छुड़ाया जाये, रेत के डंपरों से जिन क्षेत्रों की ग्रामीण सड़कें खराब हुई है वहां माइनिंग विभाग द्वारा उन सड़कों की मरम्मत की जाए, ग्रामीण क्षेत्रों के खेत सड़क पहुंच मार्ग राजस्थान की भांति कानून बने जिससे किसान आसानी से अपने खेतों तक पहुंच सकें। इस अवसर पर हेमराज पटेल, सर्वज्ञ दीवान, सूरजबली जाट, शिवमोहन सिंह, देवेंद्र पटेल, उदय कुमार पांडे, रजत दुबे, लखनलाल चौधरी, संजय लोवंशी,सरदार यादव,रमन तिवारी,राजकुमार राजपूत बसया, ग्यारसा पटैल, बलदेव मलैया, सुरेंद्र राजपूत बैराखेड़ी,विक्रांत कटकवार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
भाकिसं के प्रतिनिधि मंडल ने की कलेक्टर से मुलाकात

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
