भोपाल और इटारसी स्टेशन पर बनेंगे डीलक्स शौचालय

Post by: Poonam Soni

इटारसी। मंडल रेल प्रबंधक उदय वोरवणकर (Divisional Railway Manager Uday Borwankar) ने कहा है कि भोपाल मंडल अपने यात्रियों को भोपाल और इटारसी रेलवे स्टेशन पर पर्यावरण हितैषी डीलक्स शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायेगा। डीलक्स शौचालय का निर्माण का खर्च ठेकेदार पार्टी द्वारा वहन किया जाएगा। यह ठेका 15 वर्ष के लिए किया जाएगा और इस अवधि में शौचालय का संचालन ठेका कंपनी ही करेगी।
डीआरएम भोपाल में ऑनलाइन प्रेस कॉन्फे्रेस में भोपाल रेल मंडल के कार्य, आगामी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि 15 वर्षों में दोनों शौचालयों से रेलवे को 6.10 करोड़ रुपए का राजस्व भी प्राप्त होगा। डीलक्स शौचालयों के स्थापित हो जाने पर रेलयात्रियों को पर्यावरण अनुकूल वातावरण मिलने के साथ ही परिसंचारी क्षेत्रों (सर्कुलेटिंग एरिया)को नया रूप मिलेगा।इसी तरह से उन्होंने जानकारी दी है कि मंडल के भोपाल, इटारसी, बीना एवं गुना रनिंग रूम,जहां पर चालक दल विश्राम करता है, वहां नियमित रूप से साफ़-सफाई और सेनेटाइजर का छिड़काव कर संपूर्ण रनिंग रूम परिसर को संक्रमणमुक्त बनाया जा रहा है। रनिंग रूम में कर्मचारियों के लिए शुद्ध और स्वास्थ्यकर भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है। खाने की गुणवत्ता की देखरेख रनिंग रूम इंचार्ज द्वारा की जाती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!