इटारसी। सामाजिक कार्यकर्ता एवं जय मां भारती सोशल संगठन (Jai Maa Bharti Social Organization) के संस्थापक सचिन मेहरा (Sachin Mehra) ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी (Chief Municipal Officer) को पत्र देकर पुरानी इटारसी (Old Itarsi) से गुजरने वाली पहाड़ी नदी की बेहतर सफाई कराने और सफाई के बाद निकला मलबा तत्काल वहां से हटाने की मांग की है।
सचिन मेहरा ने कहा कि मलबा वहीं छोड़ दिया जाता है जो बारिश होते ही वापस नदी में चला जाता है जिससे बाढ़ की स्थिति बनती है। इस पहाड़ी नदी का गहरीकरण ठीक से नहीं होने पर पुरानी इटारसी के वार्ड 3,7,6,8 और 9 में बाढ़ की स्थिति बन जाती है। नगर पालिका वर्षों से इन पहाड़ी नदी और नालों की सफाई कराती है, लेकिन, महज खानापूर्ति होती है, बेहतर ढंग से सफाई करायी जाए तो बाढ़ के हालात से बहुत हद तक बचा जा सकता है।