इटारसी। रामनगर कालोनी पुरानी इटारसी की महिलाओं ने आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम एक ज्ञापन नगर पालिका प्रशासक और एसडीओ राजस्व एमएस रघुवंशी (SDO Revenue MS Raghuvanshi) को सौंपकर उनके वार्ड की समस्याओं को हल करने और सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है।
रामनगर कालोनी की महिलाओं ने बताया कि कालोनी 2015 से बनी है जिसमें लगभग 60 परिवारों का निवास है एवं सारे परिवार संपत्ति कर भी नगर पालिका में भुगतान कर रहे हैं। किन्तु नगर पालिका हमारी कालोनी को किसी भी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करा रही है। कालोनी में न तो स्ट्रीट लाइट है और ना ही पेयजल, सफाई की व्यवस्था। यहां तो प्रतिदिन कचरा वाहन भी नहीं आता है जिससे कालोनी में गंदगी हो रही है।
महिलाओं ने मांग की है कि उनकी कालोनी में एक बार स्वयं एसडीओ राजस्व पहुंकर स्वयं समस्या को देखें ताकि उनको नगर पालिका से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ दिलाया जा सके। इस अवसर पर शोभा कोरी, जया, सुभाषिनी चौधरी, शालिनी पगोर, सुषमा सराठे, संतोषी कटारे, रेखा मरकाम, उषा कन्नौजिया सहित अन्य महिलाएं मौजूद थीं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रामनगर कॉलोनी में नपा से सुविधा दिलाने की मांग

For Feedback - info[@]narmadanchal.com