सोनासांवरी-रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्पीड ब्रेकर की मांग

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (MP representative Raja Tiwari) ने रेलवे स्टेशन से सोनासांवरी मार्ग पर फर्राटा भरते वाहनों से दुर्घटना की संभावना को देखते हुए इस रोड पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है। एसडीओ राजस्व और नगर पालिका में प्रशासक को दिये पत्र में तिवारी ने यह मांग की है। तिवारी ने एसडीओ राजस्व एमएस रघुवंशी (SDO Revenue MS Raghuvanshi)  से मांग की है कि सोनासांवरी से रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क अतिमहत्वपूर्ण सड़क है। इस सड़क पर दिनभर हजारों वाहनों की आवाजाही होती है। इस मार्ग पर किसी चौराहे अथवा अन्य जगहों पर वाहनों की रफ्तार की रोकथाम के लिए कोई स्पीड ब्रेकर नहीं लगाए गए हैं। स्पीड ब्रेकर नहीं होने से दोपहिया वाहन अंधाधुंध गति से दौड़ते हैं जिससे राहगीरों के साथ हादसे का खतरा बना रहता है। हादसे में किसी की जान भी जा सकती है। इस खतरे को देखते हुए इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने की नितांत आवश्यकता है अत: जनहित में इस सड़क पर यथाशीघ्र स्पीड ब्रेकर लगवाने की कृपा करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!