---Advertisement---
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

दुर्गा उत्सव के पंडाल का आकार बड़ा करने हिन्दू संगठन की मांग

By
On:
Follow Us

इटारसी। आगामी दुर्गा उत्सव(Durga Utsav) और कोरोना संक्रमण(Corona Infaction) की व्यवस्थाओं को लेकर आज शाम कवि भवानी प्रसाद मिश्र(Poet Bhavani Prasad Mishra) संस्कृति भवन में शांति समिति की बैठक(Shanti Samiti ki bethak) का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम एमएस रघुवंशी(SDM MS Raghuvanshi), मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले(Hameshwari Patale), टीआई रामस्नेही चौहान(TI Ramsnehi Chauhan), डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल(Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) के अधीक्षक डॉक्टर एके शिवानी(Doctor AK Shivani) सहित शहर के व्यापारी, पत्रकार, विभिन्न संगठनों के सदस्य, राजनीतिक दल के सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बैठक में जब दुर्गा पंडाल का आकार 10 बाई 10 करने की बात रखी गई तो हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया। उनका तर्क था कि यदि भीड़ नहीं आना है, तो बारिश से मूर्ति को बचाने के लिए हमें पंडाल का साइज बड़ा करने दिया जाए।

बैठक में विहिप नेता गोपाल सोनी(Gopal Soni) ने कहा कि शासन ने दुर्गा प्रतिमाओं(Durga idols) के पंडाल का साइज बहुत छोटा किया है। हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्यौहार पर सरकार ने जो गाइडलाइन बनाई है उसमें, कई विसंगतियां हैं, इसमें सुधार किया जाए वरना हम लोग इसका विरोध करेंगे।

संयुक्त व्यापार महासंघ(Sanyukt Vyapar Mahasangh) के अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल (Deepak harinarayan Agrawal) ने भी छोटे पंडाल पर आपत्ति लेकर कहा कि इतने छोटे पंडाल में कैसे प्रतिमाएं रखी जा सकेंगी।

पूर्व पार्षद राकेश जाधव(Former councilor Rakesh Jadhav) ने कहा कि फायर बिग्रेड की तरह शहर में एबुलेंस का कंट्रोल रूम बनाया जाए, क्योंकि आपातकाल में मरीजों को वाहन तक नहीं मिल रहे हैं। प्रशासन स्कूल बसों का अधिग्रहण करे या निजी वाहन लगाए जाएं।

हॉकी खिलाड़ी कन्हैया गुरयानी (Kanhaiya Guryani) ने कहा कि शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, इसे देखते हुए एबुलेंस एवं ऑक्सीजन का इंतजाम प्राथमिकता से होना चाहिए।

एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuwanshi, SDM Itarsi) ने कहा कि संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा के साथ यह धार्मिक त्यौहार (religious festival) मनाया जा सके, ऐसी तैयारियां की जाएंगी।

टीआई रामस्नेही चौहान (Ramsnehi chouhan TI, itarsi) ने संबोधित किया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ एके शिवानी (Dr. AK Shivani) ने पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उपलब्ध सीमित संसाधनों में वे और उनका स्टाफ हर संभव प्रयास कर रहा है बावजूद इसके मरीजों के परिजनों से उन्हें अपमानजनक व्यवहार मिलता है उन्होंने कहा कि हम इस विपरीत परिस्थिति में भी पूरे प्रयास कर रहे हैं लेकिन लगभग हर रोज अभद्रता सहन करना पड़ती है।

बैठक में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष दीपक अठौत्रा, व्यापारी प्रमेश सिंघवी, भारतभूषण गांधी, राजकुमार मालवीय, पत्रकार प्रमोद पगारे समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.