पशुपतिनाथ मार्ग पर तिराहा विकसित करने की मांग

Post by: Poonam Soni

जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण, जतायी सहमति

इटारसी। बंगलिया रेलवे गेट (bangaliya railway gate) से नेशनल हाईवे (National Highway) को जोडऩे वाला 890 मीटर का मार्ग बनकर लगभग तैयार है। इसके नेशनल हाईवे वाले जोड़ पर एक तिराहा विकसित करने की मांग वार्डवासियों की तरफ से आने पर आज जनप्रतिनिधियों और नगर पालिका के इंजीनियर्स ने जाकर निरीक्षण किया। जनप्रतिनिधियों ने भी नागरिकों की मांग पर सहमति जतायी है।
आज वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, वार्ड से बसंत चौहान, राजकुमार बावरिया, पूर्व पार्षद राजकुमार यादव, राकेश जाधव, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह सलूजा टीटू और सब इंजीनियर आदित्य पांडेय (Sub Engineer Aditya Pandey) ने अवाम नगर स्थित सड़क का निरीक्षण किया। मालवीय ने कहा कि यह विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, इसे बनाया भी बहुत अच्छा और गुणवत्तापूर्ण है। जल्द ही यहां नेशनल हाईवे से इसे जोड़ा जाएगा और रोटरी बनाकर हाईमास्ट लैंप लगाया जाएगा। संभवत: दीवाली के बाद इस मार्ग का उद्घाटन कर दिया जाएगा।

pshupati

इस तरह से होगा यह मार्ग
– मार्ग का नाम पशुपतिनाथ मार्ग प्रस्तावित
– रोड की लंबाई 890 मीटर, चौड़ाई 21 फुट
– रोड की लागत लगभग 78 लाख रुपए
यह है नागरिकों की मांग
– नेशनल हाईवे जोड़ पर एक तिराहा विकसित किया जाए
– तिराहा पर बीच में रोटरी बनाकर हाईमास्ट लैंप लगाया जाए

Leave a Comment

error: Content is protected !!