इटारसी। सामाजिक कार्यकर्ता एवं मुस्कान संस्था व खाटू श्याम रसोई के संचालक मनीष ठाकुर ने भारत सरकार की स्माइल योजना को नर्मदापुरम जिले में लागू करने की पुरजोर मांग की है। उन्होंने कहा कि यह योजना भोपाल में सशक्तिकरण एवं पुनर्वास के लिए लागू है, ठीक उसी तरह इसे इटारसी और नर्मदापुरम में भी लागू किया जाए ताकि यहां भी हकदारों को उनका हक दिया जा सके।
स्माइल योजना का उद्देश्य सम्मान के साथ पुनर्वास की व्यवस्था, समाज में भिक्षावृत्ति समाप्त करना, कौशल विकास व स्वावलंबन के जरिए आजीविका सुनिश्चित करना। वर्तमान में यह योजना केवल राजधानी भोपाल व कुछ चुनिंदा प्रमुख स्थलों पर लागू है, जबकि नर्मदापुरम धार्मिक, सामाजिक और भूगोलिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां की मां नर्मदा की पावन धारा, राजराजेश्वरी माता मेला, नर्मदा कॉरिडोर जैसे आयोजन देशभर से श्रद्धालुओं को आकर्षित करते हैं वहीं, इटारसी जंक्शन के कारण बाहर से बड़ी आबादी का रोज आना-जाना होता है। ऐसे स्थलों पर भी भीख मांगने जैसी गतिविधियां सामाजिक वातावरण और धार्मिक आस्था को आहत करती हैं और सरकार की योजनाओं के महत्व को कम करती हैं और यहां की छवि भी प्रभावित होती है।
सख्त कार्रवाई की मांग
मनीष ठाकुर ने कहा कि स्माइल योजना नर्मदापुरम में लागू हो, ताकि न केवल भीख मांगने वालों और ट्रांसजेंडर्स की छवि बदले, बल्कि पर्यटन स्थल की गरिमा और व्यवस्था भी बेहतर बनाई जा सके। उन्होंने प्रशासन से जिला कलेक्टर को पत्र भेज कर रक्षा सेवा की तर्ज पर हकदारों के लिए पुनर्वास व्यवस्था लागू करने की अपील की।
जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा
ठाकुर ने नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि वे केंद्र एवं राज्य सरकार को पत्र भेज कर नर्मदापुरम जिले को भी इस योजना में शामिल कराएं।