इटारसी। रजक समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग का एक ज्ञापन आज समाज के सदस्यों ने मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma,MLA & former Speaker of MP Vidhan Sabha) को सौंपा। समाज ने गृह मंत्री अमित शाह के नाम दिये इस ज्ञापन में रजक धोबी जाति को संपूर्ण मप्र में अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की गई है।
समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा से आग्रह किया है कि दिल्ली चलकर रजक समाज के एक प्रतिनिधि मंडल की गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह से भेंट कराने में सहयोग करें। प्रतिनिधि मंडल में राजकुमार मालवीय, शेरसिंग नागोरिया, सोनिका कनौजिया, ज्योत्सना रजक, रीना मालवीय, तनु रजक, हरीश बाथरी, श्याम बाथरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रजक समाज को अजा में शामिल करने की मांग

For Feedback - info[@]narmadanchal.com