इटारसी। कांग्रेस के खेल प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष रामशंकर सोनकर (City President Ramshankar Sonkar) ने एक पत्र लिखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से मांग की है कि मध्यप्रदेश में ब्लैक फगंस ( मयूकोर माइकोसिस) बीमारी को आयुष्मान योजना में जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस (black fungus) से पीड़ित मरीज के इलाज में इस्तेमाल लाइपोसोमाल अमफोटेरिसिन – B, इंजेक्शन, दवाई बहुत महंगी है। इलाज में लाखों रुपए का खर्च आ रहा है। इस बीमारी का इलाज अभी आयुष्मान योजना के तहत कवर नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री उन्होंने आग्रह किया है कि इस बीमारी ब्लैक फगंस को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाए ताकि मध्य प्रदेश की जनता एवं पीड़ित परिवार को इलाज में आयुष्मान योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ब्लैक फंगस के इलाज को आयुष्मान योजना से जोड़ने की मांग

For Feedback - info[@]narmadanchal.com