इटारसी। समूचे नर्मदाअंचल (Narmada Anchal) में समर्पित समाज सेवा के माध्यम से 50 वर्षों तक निरंतर जन मानस की सेवा करने वाले म प्र शासन के पूर्व गृह उपमंत्री विजय दुबे काकू भाई (Vijay Dubey Kaku Bhai) को सच्ची श्रद्धांजलि देने हेतु इटारसी नगर के फ्लाई ओवर (Fly Over) का नाम विजय सेतु रखा जाए। उक्त मांग रमेश के साहू एडवोकेट (Ramesh K Sahu Advocate) ने प्राप्त जन भावनाओं के आधार पर जनता की ओर से की है। श्री साहू ने कहा कि फ्लावर के निर्माण में विजय दुबे काकू भाई के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। काकूभाई ने फ्लाई ओवर के माध्यम से पुरानी इटारसी (Old Itarsi)-नई इटारसी (New Itarsi) और होशंगाबाद (Hoshangabad) के दिलों को जोड़ा है, जिससे विकास और व्यापार के मार्ग प्रशस्त हुए हैं।
श्री साहू ने कहा कि नर्मदांचल की उक्त भावना को मुख्य मंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav), काकूभाई के सरपरस्त सुरेश पचोरी (Suresh Pachori), विधायक और पूर्व विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), राज्य सभा सांसद विवेक कृष्ण तनख़ा (Vivek Krishna Tankha), पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) एवं कमलनाथ (Kamal Nath), पीडब्लूडी मंत्री राकेश सिंह, राज्य सभा सांसद माया नारोलिया, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, तथा चुने जाने वाले सांसद सहित सभी सांसदों, विधायकों, पार्षदों सहित अन्य जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों को सकारात्मक सहयोग हेतु जन भावना से अवगत कराया जाएगा ताकि इटारसी का फ्लाई ओवर भविष्य ने आधिकारिक रूप से विजय सेतु के नाम से जाना जाए।