इटारसी। केन्द्र सरकार एवं रेल प्रशासन की श्रम नीतियों के विरोध में ऑल इंडिया रेल्वे मेंन्स फेडरेशन एवं वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलायस यूनियन (All India Railway Men’s Federation and West Central Railway Employees Union) ने एसी लोको शेड नयायार्ड (AC Loco Shed New yard) के गेट पर नारेबाजी की।
रेल संगठनों द्वारा 1 से 17 दिसंबर तक रेल्वे के विभिन्न मंडलों के कार्यस्थलों पर यह विरोध किया जा रहा है। संगठन के सदस्यों ने नाइट ड्यूटी अलाउंस, न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त करने, प्वाइंट्स मेनों के 12 घंटे ड्यूटी रोस्टर समाप्त करने, रोके हुए डीए का भुगतान शीघ्र करने एवं अन्य मांगों को लेकर आज एसी लोको शेड इटारसी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सुरेश धूरिया एवं टीआरएस शाखा सचिव राजू यादव, सज्जन यादव, संतोष राजपूत, मुकेश माथुरिया, अमित मिंज, देवेन्द्र श्रीवास्तव, राजेंद्र दमाड़े, राहुल बुंदेला, विद्या दास, सखाराम शर्मा, एनएस बघेल सहित अनेक पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।
रेलवे की श्रम नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
