कोलकाता में महिला डाक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में रेलवे अस्पताल में प्रदर्शन

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। 9 अगस्त 2024 को, कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में एक द्वितीय वर्ष के स्नातकोत्तर प्रशिक्षु (पीजीटी) डॉक्टर, कॉलेज परिसर में एक सेमिनार हॉल में मृत पायी गयी। पोस्टमार्टम (Post Mortem) से पुष्टि हुई कि उसके साथ बलात्कार किया था और उसकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना से काफी आक्रोश फैल गया है और देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हुए हैं, जिसमें गहन जांच की मांग की गई है।

नयायार्ड (Nayayard) रेलवे हॉस्पिटल में उप मंडल रेल चिकित्सालय (Sub Divisional Railway Hospital) इटारसी (Itarsi) में आज चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ ने न्याय दिलाने के लिये शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया एवं मोमबत्ती जलाकर डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान डॉक्टर वैष्णवी एस पिल्ले (Dr. Vaishnavi S. Pillay), डॉक्टर शालोम वर्गीस (Dr. Shalom Varghese) एवं समस्त चिकित्सालय स्टाफ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

आज शाम निकलेगी रैली

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 9 अगस्त को महिला चिकित्सक के साथ हुए जघन्य कृत्य के विरोध में और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के लिए आज शाम 5.30 बजे एक प्रदर्शन जुलूस इटारसी के डॉक्टर्स निकालेंगे। ये सभी डॉक्टर्स विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) को रेस्ट हाउस (Rest House) परिसर में ज्ञापन सौंपेंगे।

जुलूस डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) से प्रारंभ होगा। स्त्री एवं प्रसूति रोग आर्गनाइजेशन नर्मदापुरम की अध्यक्ष डॉ ऋचा पहाडिय़ा (Dr. Richa Pahadiya) ने घटना की निंदा करते हुए डॉक्टर्स और चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों से इस जुलूस में शामिल होने का अनुरोध किया है।

हत्या के विरोध में रविवार को मौन रैली

कल रविवार 18 अगस्त 2024 को सुबह 11 बजे कोलकाता में महिला डाक्टर्स से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में एक मौन रैली डॉक्टर आस्था राज (Dr. Aastha Raj) के नेतृत्व में निकाली जाएगी। इस रैली में बड़ी संख्या में शहर के युवा शामिल होंगे। रैली रविवार की सुबह 11 बजे से रैली रेस्ट हाउस से जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk ) के लिये निकलेगी। जयस्तंभ चौक पर मोमबत्ती जलाकर महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी जायेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!