इटारसी। एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल (Eklavya International School) में आज ओरल हेल्थ दिवस (Oral Health Day) के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन इटारसी (Indian Dental Association Itarsi) ब्रांच के तत्वावधान में डेंटल कैंप (Dental Camp) का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों का डेंटल चेकअप (Dental Checkup) किया एवं ब्रश करने की उचित तकनीक, सोने से पहले दांतों की उचित केयर एवं माउथवॉश (Mouthwash) के यूज (Use) करना आदि मैसेज (Message) दिए गए।
इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहे डॉ. एससी अग्रवाल प्रेसिडेंट आइडिया इटारसी, डॉ अंशुल देवान सेक्रेटरी, डॉ. नीलम देवानी चेयरमैन डेंटल हेल्थ, डॉ शिवानी सलूजा, डॉ. मनन अग्रवाल, डॉ. रिचा सोनी, डॉ. रशविन जग्गी, डा. अखिलेश मेहरा एवं डॉ सुमित चौधरी उपस्थित रहे।
कैंप के दौरान डॉ नीलम देवानी ने सभी बच्चों को ब्रश करने की प्रॉपर टेक्निक (Proper Technique) दिखाई एवं किस टाइप का टूथपेस्ट यूज़ (Toothpaste Use) करना चाहिए इन सब विशेष बातों का बच्चों को मार्गदर्शन दिया। प्रोग्राम के अंत में शाला की ओर से सभी उपस्थित डॉक्टरों को पौधे देकर आभार व्यक्त किया।
ओरल हेल्थ दिवस पर डेंटल कैंप का आयोजन


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
