सिविल अस्पताल की व्यवस्थाएं देखने आयीं डिप्टी कलेक्टर

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की टीम जब सिविल अस्पताल में सुविधाओं का जायजा लेने और उनका मूल्यांकन करने आए तो अस्पताल अपने मापदंडों पर खरा उतरे ताकि अस्पताल को सर्टिफिकेट प्राप्त हो, इसकी तैयारी अस्पताल में कैसी है, मरीजों को मिलने वाली सुविधा कैसी है, तैयारी के दौरान कहीं कोई कमी तो नहीं है, यह देखने आज डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर ने सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया।

अस्पताल की प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर ने हर चीज का बारीकी से निरीक्षण किया, अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश चौधरी से बातचीत की और एनक्वास से मिली राशि से अस्पताल में अच्छे काम हों, इसके विषय में चर्चा की। कहीं कोई कमी रही रही तो उसमें सुधार के लिए कहा। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मिल रही सुविधाओं पर बातचीत करके उनको अच्छी से अच्छी सुविधाएं मिलें, इसके लिए आश्वस्त किया।

आरकेएस से जेनरेटर की व्यवस्था

जिस वक्त अस्पताल की प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर अस्पताल का निरीक्षण कर रही थीं, तब कुछ देर के लिए अस्पताल में बिजली चली गयी थी और गर्मी में मरीज परेशान हो रहे थे। जब उनसे इस विषय में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि इस विषय में रोगी कल्याण समिति से चर्चा करके जेनरेटर की व्यवस्था कराने का प्रयास करेंगे ताकि मरीजों को इस तरह की परेशानी से बचाया जा सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!