इटारसी। मातापुरा सर्किल के डिप्टी रेंजर का आखिरकार तबादला हो गया। डिप्टी रेंजर राजेंद्र नागवंशी (Deputy Ranger Rajendra Nagvanshi) और आदिवासियों के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। आदिवासियों ने डिप्टी रेंजर पर अवैध वसूली सहित अवैध उत्खनन और जंगल की कटाई जैसे कई संगीन आरोप लगाए थे। मामले में एसडीओ वन शिव अवस्थी (SDO One Shiva Awasthi) जांच करने पहुंचे थे। विभाग ने डिप्टी रेंजर राजेंद्र नागवंशी का तबादला बनखेड़ी कर दिया है। उनके स्थान पर जल्द ही एक अन्य डिप्टी रेजर को भेजा जाएगा।
रेंजर जयदीप शर्मा (Ranger Jaideep Sharma) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि डिप्टी रेंजर को बनखेड़ी स्थानांतरित किया गया है।गुरुवार को दूसरे डिप्टी रेंजर को वहां पदस्थ कर दिया जाएगा। राजेंद्र नागवंशी के तबादले को आदिवासी अपनी पहली जीत मान रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राजेंद्र नागवंशी पर एक आदिवासी ट्रैक्टर ट्राली छोड़ने के एवज में 10 हजार रुपये लेने का गंभीर आरोप था। मंगलवार को आदिवासियों ने तिलक सिंदूर (Tilak Sindoor) में एक बैठक कर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की थी और वह इस निर्णय पर आगे बढ़ते, इससे पूर्व ही डिप्टी रेंजर राजेन्द्र नागवंशी का स्थानांतरण कर दिया गया।