बानापुरा। जिला नर्मदा पुरम (District Narmada Puram) तहसील सिवनी मालवा (Tehsil Seoni Malwa) की उपनगरी बानापुरा (Banapura) में शंकर मंदिर (Shankar Mandir) के पास वार्ड नंबर 2 में लगातार हो रही बारिश के कारण पेड़ झुक गया है। लगातार हो रही बारिश एवं पानी भराव के कारण पेड़ का वजन बढऩे के कारण पेड़ पूरी तरीके से झुक गया है। जिससे आने-जाने वाले वार्ड वासियों एवं रहीगीरों को लगातार डर एवं भय का सामना करना पड़ रहा है।
वार्ड के निवासियों ने इसकी शिकायत संबंधित विभाग को की थी लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। झुके हुए पेड़ से आने जाने वाले व्यक्तियों को लगातार डर का सामना करना पड़ रहा है, वार्डवासी एवं बच्चों को हमेशा इस पेड़ के कारण खतरा बना रहता है। पीडब्लूडी (PWD) की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है, क्योंकि इसी पेड़ के आसपास 8 स्कूलों के बच्चे खड़े होते हैं।
अपने वाहनों का इंतजार करते हैं एवं स्कूल की छुट्टियों के समय बच्चे इसी पेड़ के नीचे खेलते दिखाई देते हैं,पेड़ किसी भी दिन गिर सकता है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वार्ड वासियों ने कहा हमारी शिकायत पर शीघ्र से शीघ्र कार्रवाई कर हमें इस हादसे एवं खतरे से मुक्त कराएं।