- 342 ने कराई बीएमडी मशीन से हड्डियों में केल्शियम घनत्व की नि:शुल्क जांच करायी
- 325 ने कराए विभिन्न टेस्ट, करीब 20 हजार की नि:शुल्क दवाएं हुईं वितरित
इटारसी। तरुण अग्रवाल मंडल इटारसी श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी के तत्वावधान में रविवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 723 मरीजों की उच्च स्तरीय जांच विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की। 342 मरीजों की हड्डियों में केल्शियम के घनत्व की नि:शुल्क जांच बीएमडी मशीनों से की गई। 325 मरीजों के टेस्ट जैसे लिपिड प्रोफाइल, थायराइड, सीबीसी, आरए फैक्टर, यूरिक एसिड, विटामिन डी, ब्लड शुगर आदि की गई।
शिविर प्रभारी डॉ. पीडी अग्रवाल चिकित्सक श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी, मंडल अध्यक्ष गुलाब चंद अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल, शिविर संयोजक रवि अग्रवाल, सह संयोजक संजय शिल्पी, हरीश अग्रवाल, डॉ. ताबिश अरोरा, डॉ. उमंग अग्रवाल, डॉ. अभिषेक अग्रवाल, डॉ. कोकिला अग्रवाल, डॉ. मनन अग्रवाल आदि ने श्री अग्रसेन की पूजन कर, दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। शिविर में डॉक्टर्स द्वारा लिखी करीब 20 हजार मूल्य की सभी दवाइयां, इंजेक्शन नि:शुल्क प्रदान की गई। शिविर में हड्डी रोग, जनरल फिजिशियन (एमडी), शिशु रोग, नेत्र रोग, नाक-कान-गले के रोग, दंत रोग, हार्ट, बीपी, शुगर, थायराइड व सभी तरह के मौसमी रोगों जैसे सर्दी, खांसी, बुखार आदि से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क जांच की गई।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकडॉ. उमंग अग्रवाल, एमएस आर्थो, एफआईएएएसएफआईएसएम हड्डी, लिगामेंट व जोड़ विशेषज्ञ, आर्थोस्कोपी व आर्थो प्लास्टी सुपर स्पेशलिस्ट, डॉ. ताबिश अरोरा एमडी मेडिसिन, जनरल फिजिशियन एंड स्पेशलिस्ट इन क्रिटिकल केयर, डॉ. आरबी अग्रवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. अभिषेक अग्रवाल एमडी, बाल/शिशुरोग विशेषज्ञ व नवजात स्पेशलिस्ट, डॉ. पूनम गोयल अग्रवाल एमएस नाक-कान-गला व कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ. मनन अग्रवाल एमडीएस, मुख व दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. खुशबू अग्रवाल, एम डी पैथोलॉजी, डॉ. श्रीमती कोकिला अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ ने संबंधित मरीजों की जांच की गई।
कार्यक्रम का समापन विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के मुख्य अतिथि में हुआ। शिविर संयोजक रवि अग्रवाल, गुलाबचंद अग्रवाल अध्यक्ष तरूण अग्रवाल मंडल, पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, सतीश सांवरिया, दीपक एच अग्रवाल, अतुल अग्रवाल उपाध्यक्ष द्वय, मंडल प्रवक्ता, सहसचिव व सहसंयोजक संजय शिल्पी, सह संयोजक हरीश अग्रवाल, प्रियंक गोयल, कामेश अग्रवाल (मोनू) ने डा शर्मा और उपस्थित सभी डॉक्टर्स का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
डॉ. शर्मा ने सभी सेवा भावी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी चिकित्सकों और आयोजक तरुण अग्रवाल मंडल की सेवा भावना की तारीफ करते हुए कहा कि भारी बारिश में 700 से अधिक मरीजों की भागीदारी से यह मेगा स्वास्थ शिविर ऐतिहासिक रूप से सफल रहा।