कल मनायी जाएगी देव प्रबोधनी एकादशी, तुलसी-सालिग्राम विवाह होगा

Post by: Rohit Nage

Dev Prabodhani Ekadashi will be celebrated tomorrow, Tulsi-Saligram marriage will take place

इटारसी। कल 12 नवंबर को नगर में देवउठनी ग्यारस के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के द्वारा ‘बेर भाजी आंवला, उठो देव सांवला’ की जय घोष के साथ शालिग्राम तुलसी विवाह विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। वहीं लाल मैदान पर गन्ने की दुकानें सज गई है। इसके साथ ही पटाखे की दुकान भी लगाई गई हैं।

इस बार गन्ने की दुकानों पर 30-50 का एक गन्ना दुकानदारों के द्वारा बेचा जा रहा है। ग्राहकों के द्वारा मौल भाव करने पर कुछ कम कीमत पर भी गन्ना बेच दिया जाता है। इसके साथ ही अन्य पूजन सामग्री की दुकान बाजार क्षेत्र में भी लगाई जाएगी।

देवउठनी एकादशी के महापर्व को लेकर पंडित देवेंद्र दुबे ने बताया कि चातुर्मास में भगवान हरि विष्णु शयन को चले जाते हैं जो कि 4 महीने के बाद देवउठनी ग्यारस पर भगवान शालिग्राम एवं माता तुलसी के विवाह की विशेष पूजन अर्चना के साथ जागते हैं। वही इस दिन से शुभ कार्यों का शुभारंभ हो जाता है।

error: Content is protected !!