पारंपरिक गरबा रास से माता को रिझाने बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त

Post by: Rohit Nage

Devotees arrived in large numbers to woo Goddess Durga with traditional Garba Raas.
  • साईंधाम गार्डन चयन कालोनी में लायंस क्लब ने कराया गरबा रास का आयोजन

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी कपल के तत्वावधान में पारंपरिक गरबा रास का आयोजन साईंधाम गार्डन चयन कॉलोनी पुरानी इटारसी में बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों सहित स्थानीय जनसमुदाय ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में इटारसी के अलग-अलग क्षेत्रों से आए बहुत से ग्रुपों ने अपनी एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ देवी मां की आरती से हुआ। आरती के पश्चात सभी भक्तजनों को फलाहारी प्रसाद वितरित किया। तीन घंटे चले समारोह में कई ग्रुप्स, कपल्स और बच्चों ने एक से बढक़र एक शानदार प्रस्तुतियां दीं। एकल और युगल प्रस्तुतियों ने भी मन मोह लिया। लायंस क्लब कपल की तरफ से सभी विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई। ग्रुप डांस में विजेता मां दुर्गा ग्रुप न्यूयार्ड रहा और उपविजेता एलकेजी ग्रुप रहा। बेस्ट कपल का अवॉर्ड विनोद चौरे और बबीता चौरे को दिया गया। बेस्ट किड का अवॉर्ड बेबी सान्वी को गरबा क्वीन का अवॉर्ड मिस ध्याना को दिया।

लायंस सदस्य भी पारंपरिक गरबा परिधान में उपस्थित हुए और गरबा किया। कार्यक्रम में अशोक मालवीय और श्रीमती निशा मालवीय का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। साईं धाम समिति की ओर से क्लब को ट्रॉफी प्रदान की गयी तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। क्लब अध्यक्ष लायन श्रद्धा अग्रवाल ने साईं धाम समिति का आभार व्यक्त किया। लायंस क्लब से अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल, सचिव शिल्पी सराठे, ला डॉ पूजा गुप्ता, डॉ रवींद्र गुप्ता, डॉ विजयंत बडक़ुल, ला विनीता बडक़ुल, डॉ राकेश बत्रा, डॉ लीना बत्रा, ला संजय अग्रवाल, डॉ संजय गुप्ता, ला सुनील सराठे, ला पार्षद कुंदन गौर, ला चंदा गौर, ला मनोज साहू, ला काजल साहू आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!