श्याम बाबा के कीर्तन में भजनों पर भावविभोर हुए भक्त

Post by: Rohit Nage

Devotees became emotional on the hymns in Shyam Baba's Kirtan.
Bachpan AHPS Itarsi

सिवनी मालवा। श्याम के कीर्तन का आयोजन सिद्धेश्वर मंदिर भामाशाह मार्ग पर रखा गया जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका पूजा पटेल इटारसी एवं गायक बलराम रघुवंशी बानापुरा ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी।

पंडाल में श्याम बाबा का सुंदर श्रृंगार किया गया। मधुर भजनों ने श्याम प्रेमियों के मन को मोह लिया। भजनों में कीर्तन की है, रात बाबा आज थाने आनो है, दीनानाथ मेरी बात जीमो, महरो श्याम धनी जैसे कई भजन सुनकर श्याम प्रेमी भक्ति में भाव विभोर हो गए। पंडाल में सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमियों ने श्याम बाबा की ज्योत के दर्शन किये एवं बाबा की ज्योत ली।

श्याम बाबा के पंडाल में इत्र एवं पुष्प की वर्षा की गई। बाबा श्याम की जय जय जयकार के नारे से पंडाल गूंज उठा। मंच का संचालन दीपक सोनी ने किया। श्याम प्रेमियों में सिद्धि विनायक महिला मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!