इटारसी। चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) पर ग्राम सोनतलाई (Village Sontalai) में आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ (Shri Shatchandi Mahayagya) एवं श्री राम कथा प्रवचन समारोह (Shri Ram Katha discourse ceremony) के अंतर्गत देवी जागरण (Devi Jagran) में मां के भजनों पर भक्त देर रात तक झूमे। 2 एकड़ भूमि के कथा पंडाल में देवी जागरण (Maa Katyani Devi) में मां कात्यानी देवी की पूजा आराधना के बाद रात 9 बजे से देवी जागरण प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम संयोजक राजीव दीवान एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने मां कात्यानी की सामूहिक आरती की तत्पश्चात जबलपुर (Jabalpur) से आए गीत संगीत कलाकारों का स्वागत किया। रात्रि 10 बजे से शुरू हुआ देवी भजनों का दौर जिसमें प्रदेश की प्रसिद्ध भजन गायिका वैशाली रैकवार ज़ी टीवी सारेगामा लिटिल चैंपियन (Zee TV Saregama Little Champion) एवं मोनू शर्मा निर्मला सिंह व अन्य कलाकारों के साथ रात 3:30 बजे तक मधुर देवी भजनों के साथ ही अन्य धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों के साथ ही सुंदर मनमोहक झांकियां भी बरेली के कलाकारों ने सजाई। उपरोक्त देवी जागरण में अंतिम भजन रूपी एक गीत मां तू कितनी सुंदर है कितनी भोली है कार्यक्रम संयोजक राजीव दीवान ने भावुक आवाज में प्रस्तुत किया तो समूचा पंडाल भाव विभोर हो गया। कार्यक्रम में तवा कछार भूमि पर बसे दर्जनों ग्राम के करीब 5-6 हजार श्रोताओं ने भजनों का आनंद उठाया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मां के भजनों पर झूमे भक्त, देर रात तक चला जागरण


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com