होशंगाबाद। अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया (Additional Collector Aditya Richaria) ने बताया है कि कोविड-19 (Kovid-19) से बचाव की दृष्टि से जिले में समस्त मेले, जुलूस व अन्य आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया है।
पचमढ़ी (Pachmarhi) में आयोजित होने वाले शिवरात्रि मेले को भी स्थगित किया गया है। अपर कलेक्टर ने अन्य राज्यों व स्थानीय जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे पचमढ़ी न आएं। इस संबंध में प्रदेश के बैतूल, हरदा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, सीहोर, रायसेन जिला कलेक्टर सहित महाराष्ट्र आदि प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तदाशय की सूचना अपने स्तर से देने का अनुरोध किया है। साथ ही इस आशय का प्रचार-प्रसार अपने क्षेत्र में करने का भी अनुरोध किया है।