---Advertisement---
Learn Tally Prime

डीएचए ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस

By
Last updated:
Follow Us

– ओलंपियन विवेक सागर सहित सीनियर प्लयर्स का सम्मान
– रिमझिम फुहारों के बीच गांधी मैदान में खेला प्रदर्शन मैच

इटारसी। हॉकी होशंगाबाद ने आज अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर ओलंपियन विवेक सागर का सहित कुछ अन्य सीनियर प्लेयर्स का सम्मान किया।

इस अवसर पर हाल ही में राउरकेला में फाइनल जीती मध्यप्रदेश हॉकी टीम के प्लेयर सुंदरम राजावत के पिता राघवेन्द्र सिंह राजावत और जैद खान के पिता इदरीश खान का सम्मान भी किया। संचालन हिमांशु बाबू अग्रवाल ने किया।

गांधी मैदान में रिमझिम बरसते पानी में डीएचए की दो टीमें बनाकर एक प्रदर्शन मैच भी खेला गया, जिसमें विवेक सागर भी बच्चों का उत्साहवर्धन के लिए उनके साथ खेले।

इस अवसर पर डीएचए के मार्गदर्शक एससी लाल, जिलाध्यक्ष प्रशांत जैन, कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी, जयराज सिंह भानू, कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी, सचिव कन्हैया गुरयानी, डॉ. ताबिश अरोरा, मो. जाफर सिद्दीकी, अजीत राजपूत, राजू हरदुआ, मनीष कोलते, साजिद मलिक, आरिफ खान, रीतेश श्रीवास, अजय अल्वर्ट, रमाशंकर कौल, गरीबा उस्ताद, मयंक जेम्स, अमजद गोलंदाज सहित अनेक सीनियर और जूनियर खिलाड़ी मौजूद रहे।

संबोधित करते हुए ओलंपियन विवेक सागर (Olympian Vivek Sagar) ने कहा कि ओलंपियन होने में और मैदान में आप जो मेहनत कर रहे हैं, इसमें बहुत फर्क नहीं है, बस आपको अपनी मेहनत में और बढ़ोतरी करनी और खेल में निखार लाना होता है, उन्होंने मैदान पर बड़ी संख्या में हॉकी सीखने आने वाले बच्चों का उत्साह देखकर डीएचए को भी धन्यवाद दिया।

डीएचए के अध्यक्ष प्रशांत जैन ने बच्चों से कहा कि खूब मेहनत करें, आज कुर्सी पर हम विवेक के साथ बैठे हैं, कल आप भी इन कुर्सियों पर हमारे साथ बैठे, इस शहर से और भी खिलाड़ी देश के लिए खेलें। वरिष्ठ खिलाड़ी एससी लाल ने ओलंपिक का इतिहास बताया और नये खिलाडिय़ों को मेहनत करने और आगे बढऩे की प्रेरणा दी। 

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!