इटारसी। पश्चिम मध्य रेल संस्थान (West Central Railway Institute)12 बंगला ग्राउंड पर 13 फरवरी से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच डीज़ल शेड (Diesel Shed)औऱ एसएंडटी (S&T)के बीच हुआ। टूर्नामेन्ट के मार्गदर्शक एडीईएन एवं सचिव अशोक दुबे (Ashok Dubey), आरके श्रीवास्तव (RK Srivastava)ने चांदी के सिक्के से टॉस कराया। एसएंडटी के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 147 रन पर आउट हुईं।
जवाब में खेलने उतरी डीज़ल शेड की टीम ने 19 ओवर में ही 6 विकेट से मैच जीत लिया। 21 रन देकर 3 विकेट लेने एवं 17 रन बनाने वाले उमेश निकम को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार डीज़ल शेड के खिलाड़ी समीर यादव को , बेस्ट बैट्समैन कुणाल बुन्देल, बेस्ट बॉलर जितेंद्र भगत एवं टूर्नामेन्ट का बेस्ट फील्डर धर्मेद्र भगत को चुना। पुरस्कार वितरण समारोह में भोपाल के मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर (Uday Borwankar), मंडल स्पोट्र्स ऑफिसर गौरव मिश्रा (Gaurav Mishra), वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एचएस मीना (HS Meena) के साथ फाइनल मैच देखा और विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान कीं।
इस अवसर पर सीनियर डीएमई डीज़ल अजय ताम्रकार एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मैदान पर प्रवेश होते ही मंडल रेल प्रबंधक का संस्थान के सचिव ने अंपायर हैट पहनाकर स्वागत किया। मनोहर तिवारी मनुआ ने मंडल रेल प्रबंधक को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। संस्थान के सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने इंस्टीट्यूट की ओर से सभी अतिथियों को सम्मानित किया।