इटारसी। शहर की चौपाटी पर स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के सभापति राकेश जाधव ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चौपाटी क्षेत्र में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
सभापति जाधव ने मौके पर ही कचरा फैलाने वाले दुकानदार से तत्काल कचरा उठवाया और अन्य दुकानदारों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि डस्टबिन नहीं रखने के कारण दुकानदार खुले में कचरा फेंक रहे हैं, जिससे आसपास गंदगी फैल रही है। कई बार समझाइश देने के बावजूद नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।
जाधव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज तो कचरा उठवा दिया गया है, लेकिन आगे यदि गंदगी पाई गई तो चालानी कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी दुकानदारों से स्वच्छता बनाए रखने और नगर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। तत्काल सफाई भी करवाई गईइस दौरान वार्ड जमादार अशोक मुकद्दम मौजूद रहे।








