इटारसी। हिन्दू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) की जिला बैठक विजय लक्ष्मी आईटीआई में रखी गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं हिंदू जागरण मंच के मध्यप्रदेश के संगठन मंत्री डॉ. मनीष उपाध्याय (Organization Minister Dr. Manish Upadhyay) और ज्योतिषाचार्य अशोक शर्मा (Astrologer ashok sharma) ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष शैलेंद्र तोमर (Chairman Shailendra Tomar), जिलाध्यक्ष कृष्ण किशोर तिवारी (District President Krishna Kishore Tiwari), जिला महामंत्री प्रमोद पुरविया (District General Secretary Pramod Purviya) मौजूद थे।
मप्र संगठन मंत्री मनीष उपाध्याय (MP Organization Minister Manish Upadhyay) ने संगठन को मजबूत करने, लवजिहाद, धर्म परिवर्तन, जैसे मामलों पर पक्ष रखा और कहा कि हिन्दू जागरण मंच एक ऐसा संगठन है जो हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए खड़ा है। अखंड भारत बनाने को लेकर भी चर्चा की। बैठक में छह आयामों के दायित्ववान नए कार्यकर्ताओं की घोषणा की गई जिसमें बेटी बचाओ जिला प्रमुख श्रीकांत रावत, जिला सह प्रमुख सुमन सिंह, जिला सह प्रमुख रूप सिंह, जिला प्रमुख वीरांगना वाहिनी मीना कहार, विधि जिला प्रमुख आयाम आनंदगिरी, जिला सह विधि प्रमुख बब्बन चौधरी, सह विधि प्रमुख राजेश सकतपुरिया, जिला भूमि संरक्षण सौरभ थापक, जिला प्रमुख स्वावलंबन रानू वर्मा, सह स्वावलंबन प्रमुख अमित त्रिपाठी, जिला युवा वाहिनी प्रमुख मुकेश पटेल, कार्यकर्ताओं की घोषणा हुई जिसमें हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष ज्ञानेश ताम्रकार, मीडिया प्रभारी सृजनराज चौरसिया, महामंत्री कृष्ण कांत सकतपुरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थिति थे।