इटारसी। न्यू ग्रेन एण्ड आईल सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन की बैठक आठवी लाइन स्थित कैलाश अग्रवाल घाने वालों के प्रतिष्ठान पर पूर्व व्यापारी प्रतिनिधि महेश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में प्रमुख रूप से आगामी समय में होने वाले मंडी लाइसेंस नवीनीकरण पर चर्चा कर सभी सदस्यों से सुझाव मांगे गये। साथ ही सभी सदस्यों का वार्षिक शुल्क तय किया। बैठक में नये जुडऩे वाले सदस्यों से भी प्रवेश शुल्क तय किया। सभी प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से सभी ने सहमति प्रदान की।
बैठक में अध्यक्ष नवीन शर्मा, सचिव हिमांशु अग्रवाल बाबू, प्रदीप साहू, प्रकाश गुजरानिया, संजय शर्मा, अर्पित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, संजय खंडेलवाल, अभिषेक अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, पवन मित्तल, महेश तुरानी, बाबू अरोरा, दीपक अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, भगवानदास मालवीय, शिवांश मालवीय, आशुतोष अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।