इटारसी। पुलिस (Police), राजस्व (Police) और नगर पालिका (Municipality)की संयुक्त टीम ने ग्वालबाबा मंदिर (Gwalababa Temple) क्षेत्र के सामने सरकारी भूमि पर बनाये जा रहे एक गेट को तोड़ दिया। हालांकि विवाद और विरोध होने की आशंका के चलते गेट (gate) तोडऩे से पूर्व प्रशासन को काफी तैयारी करनी पड़ी। टीम को उम्मीद के मुताबिक मौके पर विरोध भी झेलना पड़ा, क्योंकि जब अमला पहुंचा तो महिलाओं और बच्चों को आगे कर दिया गया। एक दिव्यांग को ट्रायसायकिल पर बिठाकर निर्माणाीधीन गेट के नीचे बिठा दिया, ताकि टीम को कार्रवाई न कर सके। हालांकि सूचना पर जब टीआई पहुंचे तो चुप्पी छा गयी और प्रशासन की जेबीसी के पंजे ने गेट को ध्वस्त कर दिया।
आज सुबह से फकीर मोहल्ले (Fakir Mohalla) में अतिक्रमण तोडऩे जाने के लिए प्रशासन की खासी तैयारी थी। एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi), टीआई रामस्नेह चौहान (TI Ramsneh Chauhan)और सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale)के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस और नगर पालिका की टीम दोपहर करीब 12 बजे फकीर मोहल्ले का गेट तोडऩे पहुंच गयी थी। बताया जाता है कि इस गेट का निर्माण करीब दो से तीन दिन पूर्व ही प्रारंभ किया था। नायब तहसीलदार निधि पटेल (Naib Tehsildar Nidhi Patel), अतिक्रमण अमला प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी (Sanitation Inspector RK Tiwari), सहायक राजस्व निरीक्षक विकास बाघमारे (Assistant Revenue Inspector Vikas Baghmare)सहित करीब 80 लोगों की टीम अतिक्रमण को तोडऩे पहुंची थी।
फकीर मोहल्ले में निर्माणाधीन विवादित गेट तोड़ा


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
