स्ट्रीट वेंडर्स को राशि के प्रमाण पत्र वितरित किये

Post by: Poonam Soni

ऑडिटोरियम (auditorium) में हुआ पीएम स्ट्रीट वेंडर (PM Street Vendor) आत्मनिर्भर निधि योजना का कार्यक्रम

इटारसी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार पीएम स्ट्रीट वेंडर्स (PM Street Vendor) आत्मनिर्भर निधि योजना के हितग्राहियों को आज प्रमाण पत्र और बैंकों से स्वीकृति स्वनिधि प्रदान की गई। मुख्य कार्यक्रम कवि भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम (Kavi Bhavani Prasad Mishra Auditorium) में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi), मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patale), भाजपा नेता जगदीश मालवीय (BJP leader Jagdish Malviya), दीपक अग्रवाल, पंकज चौरे, जयकिशोर चौधरी, संदेश पुरोहित, राकेश जाधव, राजा तिवारी, जोगिन्दर सिंह सहित अनेक नेता और नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी और स्ट्रीट वेंडर मौजूद थे।

ऑडिटोरियम में पीएम स्वनिधि के कुल पंजीकृत 2011 प्रकरण बैंक को भेजे, जिसमें से 1133 बैंक द्वारा स्वीकृत हुए और 872 में बैंक ने 845 को कुल 84 लाख 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत कर प्रदान की। आज के कार्यक्रम में कुल दस हितग्राहियों को स्ट्रीट वेंडर प्रमाण पत्र प्रदान किये और दस को राशि वितरण के प्रमाण पत्र अतिथियों ने प्रदान किये हैं।

ऑन लाइन पंजीयन
आज 6 जनवरी 2021 तक कुल 2011 हितग्राहियों ने भारत सरकार के सिडबी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कराया है। स्थल एवं कार्य निरीक्षण उपरांत आज तक निकाय ने 1675 पथ विक्रेताओं का सत्यापन एवं अनुमोदन कर वेंडर प्रमाण पत्र जारी किये। हितग्राहियों के ऑन लाइन पोर्टल पर प्राप्त कुल 1433 एसआरएन नं. वाले हितग्राहियों के प्रकरण निकाय द्वारा विभिन्न बैंक शाखाओं में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 133 आवेदन ऑनलाइन प्रेषित किये जा चुके हैं।

घर जाकर किया संपर्क
नगर पालिका की राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की टीम ने प्रतिदिन योजना अंतर्गत हितग्राहियों के घर जाकर संपर्क किया और कार्यालय भी बुलाकर ऋण आवेदन हेतु प्रक्रिया पूर्ण कराके बैंक शाखाओं को प्रेषित किये जा रहे हैं। निकाय द्वारा प्रेषित किये गये समस्त ऑन लाइन प्रकरण में से बैंक ने आज दिनांक तक 872 हितग्राहियों को दस हजार प्रति हितग्राही व्यवसाय हेतु कार्यशील पूंजी ऋण स्वीकृत कर 845 पथ विक्रेताओं को उनके बैंक खाते में राशि वितरित की है।

मप्र में छटवे स्थान पर इटारसी
पीएम स्वनिधि योजना में भारत सरकार के पोर्टल पर शहरी पथ विक्रेताओं के लिए अनुमोदित ऋण प्रकरण 1133 के विरुद्ध बैंकों द्वारा कुल 845 हितग्राहियों को 84 लाख 50 हजार ऋण राशि वितरित की है तथा शेष को भी राशि स्वीकृत कर वितरण की कार्यवाही की जा रही है। भारत सरकार के उद्यमी मित्र पोर्टल पर प्रदर्शित एक लाख तक आबादी वाले शहरों में वितरण ऋण राशि के लिए मप्र के टॉप दस शहरों में नगर पालिका इटारसी प्रदेश में छटवे स्थान पर है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!