इटारसी। आज से किसानों को खाद्य वितरण केन्द्र से डीएपी का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। दीवाली अवकाश के बाद आज से किसानों को डीएपी प्रदान की जाने लगी है। एसडीएम टी प्रतीक राव के निर्देश पर वितरण केन्द्र पर सूचना चस्पा कर दी गई थी कि टोकन नंबर 280 से 350 तक के किसानों को आज डीएपी प्रदान की जाएगी।
वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी केसला सुनील उईके ने बताया कि इस दौरान जो पिछले बिल वाले किसान रह गये थे, उनको भी डीएपी प्रदान की जा रही है। प्रति किसान 20 बोरी तक डीएपी दिया जा रहा है।
किसानों के टोकन 1 से 490 तक पूर्व में काटे गये थे, उन्हीं टोकन वाले किसानों को डीएपी जैसे-जैसे आ रहा है, प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले 490 तक कटे टोकन वाले किसानों को डीएपी प्रदान किया जाएगा, इसके आगे के टोकन दिये जाएंगे।