बाढ़ पीड़ितों Flood victims को राहत सामग्री का वितरण

Post by: Poonam Soni

साढ़े पाच किलो के कॉम्बो पैक Combo pack दिया

होशंगाबाद। नर्मदा Narmada की बाढ़ Flood का पानी उतर चुका है। नर्मदा की बाढ़ जो तबाही छोड़ गयी है, उससे लोगों को उबरने में वक्त लगेगा। लेकिन, राजनीतिक कार्यकर्ता, समाजसेवी, प्रशासन अब बाढ़ पीडि़तों की पीढ़ा पर मरहम लगाने का काम करने लगा है। कई लोगों के पास दो वक्त की रोटी के लिए राशन भी नहीं है। ऐसे लोगों को खाने-पीने की सामग्री प्राथमिकता से देने का काम किया जा रहा है।

आज तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया Tehsildar Shailendra Badonia, पुलिस विभाग देहात थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव Station incharge Hemant Srivastava व भाजपा नेता पीयूष शर्मा BJP leader Piyush Sharma ने बाढ़ पीडि़त क्षेत्र बान्द्राभान, बरखेड़ी, घानाबढ़ में लगभग 350 बाढ़ पीडि़त परिवारों को खाने की सामग्री के काम्बो पैक का वितरण किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शिवहरे सहित मीडिया कर्मी भी मौके पर मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!