अवैध उत्खनन, परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने की कार्रवाई

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। जिला प्रशासन (District administration) द्वारा गुरुवार को अवैध उत्खनन(Illegal mining), परिवहन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की। राजस्व एवं खनिज की टीम द्वारा से कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खनन करते 4 डंपर,1 ट्राला एवं 1 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त की गई। एसडीएम आदित्य रिछारिया (SDM Aditya Richaria) के मार्गदर्शन 2 डंपर एवं 1 ट्राला भोपाल तिराहे तथा बाबई इटारसी बाईपास से, एसडीएम सिवनी मालवा के मार्गदर्शन में एक ट्रैक्टर ट्राली बिना रॉयल्टी (Royalty) के एवं खनिज विभाग(Mineral Department) की टीम द्वारा बिना रॉयल्टी के दो डंपर मीनाक्षी चौक के सामने से जप्त किए गए। जप्त वाहनों को मंडी परिसर में अभिरक्षा में खड़ा किया गया। जप्त वाहनो पर रेत नियम 2019 नियमों के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किये जायेंगे। उक्त कार्यवाही में एसडीएम आदित्य रिछारिया, नायब तहसीलदार ललित सोनी(Naib Tehsildar Lalit Soni), खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार (Mineral inspector archana tamarkar) सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!